एक्सीडेंटल अस्पताल चौकी-चौरा को मिलेगी नई सौगात, लोगों को अब नहीं होना पड़ेगा दरबदर

accidental-hospital-chowki-chaura-will-get-a-new-gift-people-will-no-longer-have-to-be-concierge
accidental-hospital-chowki-chaura-will-get-a-new-gift-people-will-no-longer-have-to-be-concierge

जम्मू 18 मई (हि.स.)। जिला विकास परिषद के सदस्य पंडित सुरेश शर्मा ने मंगलवार को एक्सीडेंटल अस्पताल चौकी चौरा का दौरा कर वहां के हालात का जायज़ा लिया और मरीजों से मिलकर उनका हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने कहा कि अस्पताल की बहुत लंबित मांग पूरी होने जा रही है। ब्लॉक चौकी चौरा के बीएममो, सभी सरपंचों-पंचों और जनता ने पंडित सुरेश शर्मा से जनता दरबार के दौरान आग्रह किया था कि इस दूरदराज क्षेत्र की जनता को एक्स-रे और टेस्ट करवाने के लिए अखनूर जाना पड़ता है और मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। पंडित सुरेश शर्मा ने इसका संज्ञान लेते हुए लोगों को आश्वासन दिया था कि जल्द ही उनकी यह मांग पूरी की जाएगी। आज पंडित सुरेश शर्मा ने अस्पताल का दौरा कर वहां पर बीएमओ चौकी चौरा और सभी सरपंचों-पंचों के सामने ऐलान किया कि जल्द ही वह अपने जिला विकास परिषद के फंड से डिजीटल एक्स-रे सहित अन्य तीन मशीनें अस्पताल में लगाई जाएगीं जिससे लोगों को काफी राहत की सांस मिलेगी। वहां के सरपंचों-पंचों और अस्पताल स्टाफ ने सुरेश शर्मा का धन्यवाद किया। इस मौके पर उनके साथ तहसीलदार चौकी चौरा शौकत मटटु, बीएमओ चौकी चौरा डॉक्टर रितेश खुल्लर, वीडियो हुमा खान, भाजपा मंडल प्रधान कैप्टन बीडी शर्मा, सरपंच रवि कुमार, सरपंच हरबंस लाल, सरपंच मीना देवी, सरपंच अनुराधा शर्मा, पंच और गणमान्य लोग उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in