a-total-of-6-vehicles-engaged-in-illegal-mining-in-different-police-stations-were-seized-a-total-of-15-vehicles-seized-in-the-last-3-days
a-total-of-6-vehicles-engaged-in-illegal-mining-in-different-police-stations-were-seized-a-total-of-15-vehicles-seized-in-the-last-3-days

विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध खनन में लिप्त कुल 6 वाहनों को किया सीज, बीते 3 दिनों में कुल 15 वाहन सीज

कठुआ, 16 अप्रैल (हि.स.)। एसएसपी कठुआ रमेशचंद्र कोतवाल के निर्देश पर अवैध खनन के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत कठुआ पुलिस ने बीते तीन दिनों में विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध खनन में लिप्त कुल 15 वाहनों को सीज किया है। शुक्रवार को भी कठुआ पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्यवाई करते हुए कुल 6 अन्य को सीज किया है। जिसमें राजबाग थाना पुलिस ने अवैध खनन में लिप्त टिप्पर नंबर जेके08बी-7876 को जब्त कर लिया। वहीं लखनपुर थाना के अधीन पड़ती पुलिस पोस्ट बसंतपुर की पुलिस टीम ने वाहन नंबर जेके08जी-8951 को सीज किया है। इसी प्रकार हीरानगर पुलिस ने भी अवैध खनन में लिप्त दो वाहनों को सीज किया, जबकि कठुआ थाना पुलिस ने बेड़ियंा पत्तन इलाके में अवैध खनन में लिप्त दो अन्य वाहनों को सीज किया है। जोकि कुल 6 वाहन कठुआ पुलिस ने शुक्रवार की कार्यवाई में सीज किए हैं। वहीं आगे की कार्यवाही के लिए सभी वाहनों को खनन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया। वहीं एसएसपी कठुआ ने कहा कि जिला पुलिस ने बिना इजाजत के खनन करने वालों पर सख्त रुख अख्तियार कर लिया है और अगर ऐसा पाया जाता है तो कानून के तहत सख्ती से निपटा जाएगा। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in