a-fire-broke-out-in-the-remote-area-of-ramban-burning-down-about-two-dozen-houses
a-fire-broke-out-in-the-remote-area-of-ramban-burning-down-about-two-dozen-houses

रामबन के दूर-दराज इलाके में लगी आग दो दर्जन के करीब मकान जलकर खाक

रामबन, 29 (हि.स.)। रामबन जिले के बनिहाल सब डिवीजन के खड़ी इलाके में स्थित हिजवा गांव में मंगलवार को भीषण आग लगने से कम से कम दो दर्जन घर जलकर राख हो गए हैं। इतने घर जलकर राख होने के बावजूद आग अभी तक बुझी नहीं है। राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। इलाके में सड़क संपर्क नहीं होने के कारण और भी घरों में आग की लपटों का खतरा है। वहीं सेना, पुलिस और स्थानीय लोग आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार आग सुबह करीब 11 बजे लगी थी और लकड़ी से बने मकान होने के चलते देखते ही देखते आग फैलती ही चली गई और एक के बाद एक घर को अपनी में ले लिया। एक स्थानीय के अनुसार आगजनी की इस घटना में 12 घर जलकर राख हो गए हैं जबकि घरों के बहुत करीब बने होने के चलते अन्य घरों में भी आग की चपेट में आने का खतरा बना हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सेना की 23 आरआर, पुलिस चौकी खारी, महू मंगित, खारी और बावा गांवों के सैकड़ों स्थानीय लोग पास की एक धारा और एक झरने से लाए गए मिट्टी और पानी से बड़े पैमाने पर लगी आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें कईं कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। एसएचओ बनिहाल नईम उल हक ने कहा कि आग बुझाने के लिए बनिहाल से दमकल की गाड़ी भेजी गई थी लेकिन यह इलाका सड़क से बहुत दूर है। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in