8वें व आखरी चरण में जिला कठुआ के ब्लाॅक किड़ियंा गंडियाल में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी, 12 बजे तक 47 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया
8वें व आखरी चरण में जिला कठुआ के ब्लाॅक किड़ियंा गंडियाल में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी, 12 बजे तक 47 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया

8वें व आखरी चरण में जिला कठुआ के ब्लाॅक किड़ियंा गंडियाल में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी, 12 बजे तक 47 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया

कठुआ, 19 दिसंबर (हि.स.)। जिला विकास परिषद चुनाव के 8वें व आखरी चरण में जिला कठुआ के अधीन पड़ते ब्लाॅक किड़ियंा गंडियाल में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी है। शनिवार को 8वें चरण में कठुआ के ब्लाॅक किड़ियंा गंडियाल में सुबह 7 बजे से ही लोगों मतदान करने के लिए मतदान केंद्रों में पहुंच रहे हैं। वही इस मतदान प्रक्रिया के परिचालन के लिए जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वही कोरोना महामारी के चलते हर मतदान केंद्र में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक कर्मी भी तैनात है जो मतदाताओं को सैनिटाइजर और उनके तापमान को जांच कर ही उन्हें मतदान केंद्र में प्रवेश दे रहा है। वही मतदाता भी कोरोना के नियमों का पालन करते हुए सामाजिक दूरी और मास्क का उपयोग कर रहे हैं। जिला चुनाव प्राधिकरण के अनुसार, ब्लाॅक किड़ियंा गंडियाल में कुल 44 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें 3 सवेदनशील और 31 को सामान्य के रूप में पहचाना गया है। ब्लाॅक किड़ियंा गंडियाल की डीडीसी सीट और इन्ही ब्लॉकों में रिक्त पंच और सरपंच सीटों के लिए मतदान जारी है जोकि दो बजे तक संपन्न होगा। वहीं 12 बजे तक ब्लाॅक किड़ियंा गंडियाल में 47 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in