6वें चरण के मतदान के लिए थमा प्रचार, 6वें चरण में ब्लाॅक हीरानगर और बरनोटी में होगा मतदान
6वें चरण के मतदान के लिए थमा प्रचार, 6वें चरण में ब्लाॅक हीरानगर और बरनोटी में होगा मतदान

6वें चरण के मतदान के लिए थमा प्रचार, 6वें चरण में ब्लाॅक हीरानगर और बरनोटी में होगा मतदान

कठुआ, 11 दिसंबर (हि.स.)। जिला विकास परिषद के तहत होने वाले 6वें चरण के मतदान के लिए शुक्रवार शाम को ही प्रचार का शोर थम गया। प्रशासन के समक्ष 5 चरणों के बाद अब 13 दिसंबर को होने वाले 6वें चरण का चुनाव शांतिपूर्ण कराना बेहद चुनौतीपूर्ण होगा। गौरतलब हो कि 6वें चरण में जिला कठुआ के हीरानगर ब्लॉक और बरनोटी ब्लाॅक में चुनाव होने जा रहा है, जबकि ब्लाॅक हीरानगर का अधिकांश हिस्सा बॉर्डर क्षेत्र में आता है और पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी से प्रभावित है। इसी के चलते जिला पुलिस, केंद्रीय सुरक्षा बलों सहित कई कंपनियां तैनात कर दी गई है। 6वें चरण में जिला कठुआ के ब्लॉक हीरानगर और ब्लाॅक बरनोटी में चुनाव होने वाला है। ब्लाॅक हीरानगर में कुल 18 पंचायतें आती हैं और ब्लाॅक बरनोटी में 16 पंचायतों में चुनाव होंगे। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in