5-vehicles-involved-in-illegal-mining-in-various-police-station-areas-seized
5-vehicles-involved-in-illegal-mining-in-various-police-station-areas-seized

विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध खनन में लिप्त 5 वाहनों को किया सीज

कठुआ, 23 अप्रैल (हि.स.)। एसएसपी कठुआ रमेशचंद्र कोतवाल के निर्देश पर अवैध खनन के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत कठुआ पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध खनन में लिप्त कुल 5 वाहनों को सीज किया है। शुक्रवार को कठुआ पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्यवाई करते हुए कुल 5 अन्य को सीज किया है। जिसमें कठुआ थाना पुलिस अपने अधिकार क्षेत्र रावी दरिया में अवैध खनन में लिप्त दो वाहन और एक जेसीबी को सीज किया है। इसी प्रकार एक अन्य मामले में पुलिस पोस्ट नगरी की पुलिस टीम ने वाहन नंबर जेके02ऐएन-6945 और एक जेसीबी को नगरी अधिकार क्षेत्र में पड़ते डांबरा में सीज किया है। जोकि कुल 5 वाहन कठुआ पुलिस ने शुक्रवार की कार्यवाई में सीज किए हैं। वहीं आगे की कार्यवाही के लिए सभी वाहनों को खनन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया। वहीं एसएसपी कठुआ ने कहा कि जिला पुलिस ने बिना इजाजत के खनन करने वालों पर सख्त रुख अख्तियार कर लिया है और अगर ऐसा पाया जाता है तो कानून के तहत सख्ती से निपटा जाएगा। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in