‘साइड इंचार्ज को पीटने के मामले को लेकर मजदूरों व कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन‘

39workers-and-employees-demonstrated-regarding-the-matter-of-beating-the-side-incharge39
39workers-and-employees-demonstrated-regarding-the-matter-of-beating-the-side-incharge39

उधमपुर, 3 जून (हि.स.)। उधमपुर के मलाड़ क्षेत्र में स्थित बाईपास मार्ग पर फोरलेन का कार्य कर रहे मजदूरों व कम्पनी के कर्मचारियों ने सूरज कुमार की अध्यक्षता में रास्ता बंद कर कर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सूरज कुमार ने बताया कि 4 दिन पहले ब्लैकटॉप का कार्य चल रहा था और हमारे साइड इंचार्ज पवन कुमार पर कुछ शरारतीतत्वों ने जानलेवा हमला कर दिया। इससे उनका कान का पर्दा को काफी नुक्सान पहुंचा। वहीं उन्हें जम्मू में भर्ती कराया गया है। कुमार ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में पुलिस स्टेशन में इसकी रिपोर्ट में भी दर्ज करवा दी थी, परंतु आज 4 दिन बीत जाने के उपरांत भी अभी तक पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा गैंग है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शुक्रवार सुबह 8 बजे तक हमला करने वालों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह डीसी कार्यालय के बाहर आकर प्रदर्शन करेंगे और उसके बाद वह राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद करेंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित विभाग व जिला प्रशासन की होगी। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in