39weekend-lockdown-was-strictly-followed39
39weekend-lockdown-was-strictly-followed39

‘वीकेंड लाॅकडाउन का सख्ती से कराया गया पालन‘

उधमपुर, 12 जून (हि.स.)। इस सप्ताह करीब 5 दिनों तक जिला प्रशासन द्वारा कोरोना लाॅकडाउन से राहत देते हुए अलग-अलग गतिविधियों को खोलने की अनुमति दी थी, जिससे जिन दुकानदारों को पहले मौका नहीं मिला था उनको अपनी गतिविधियों को शुरू करने का मौका मिला। इससे दुकानदारों ने भी राहत की सांस ली थी। वहीं शुक्रवार शाम से एक बार फिर से वीकेंड कोरोना लाॅकडाउन लागू हो गया जोकि सोमवार सुबह 7 बजे समाप्त होगा। इस दौरान केवल जरूरी गतिविधियों को ही इजाजत होगी। शनिवार को कोरोना लाॅकडाउन होने के बावजूद भी दूध, फल, मांस व दवाईयों की दुकानों को खोलनेे की इजाजत दी गई। बाजार पूरी तरह से सुनसान पड़े हुए थे, केवल जरूरी काम से निकले लोग ही दिख रहे थे। वहीं बैंक दूसरा शनिवार होने के चलते बंद थे तो दूसरी ओर कार्यालय खुले हुए थे। वहां पर सामान्य रूप से कार्य चल रहा था। बस व मैटाडोर सेवा भी जारी रही परंतु उनमंे सवारी बहुत कम थी। इस कारण मैटाडोर भी बहुत कम संख्या में सड़कों पर उतरी। वहीं कोरोना लाॅकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए पुलिस, सीआरपीएफ के जवान व अधिकारियों विभिन्न स्थानों में तैनात थे जोकि बिना वजह घूम रहे लोगों को वापिस घरों में भेज रहे थे। इस दौरान पुलिस द्वारा पुलिस गाड़ी से लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही थी। वहीं जिला प्रशासन द्वारा जिले के कोरोना मामलों की समीक्षा के उपरांत ही यह फैसला लिया जाएगा कि कोरोना दिशा-निर्देशों में और कितनी छूट देनी हैं। वहीं इसके लिए रविवार को उधमपुर जिले के लिए कुछ नए आदेश जारी हो सकते हैं, जिसमें दुकानदारों को कुछ और राहत मिल सकेगी। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in