39ward-number-5-councilor-got-fogging-done-in-ward39
39ward-number-5-councilor-got-fogging-done-in-ward39

‘वार्ड नंबर-5 की पार्षद ने वार्ड में करवाया फागिंग का कार्य‘

उधमपुर, 17 मई (हि.स.)। वार्ड नंबर-5 की पार्षद सुलक्षणा मगोत्रा द्वारा वार्ड नंबर-5 में ट्रैक्टर के जरिए सैनिटाइज का कार्य करवाया गया और फागिंग की गई। इस अवसर पर उनका कहना था कि उनके वार्ड नंबर-5 में कुछ पॉजिटिव मामले हैं, जिसको लेकर के उन्होंने आज सैनिटॉइज और फागिंग करवाई। उन्होंने अपने वार्ड के लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी को भी अगर बुखार जुकाम या खांसी आती है तो वह अपना टैस्ट जरूर करवाएं। अगर कोई पॉजिटिव आता है तो जिला अस्पताल में पहुंच कर तुरंत अपना इलाज शुरू करवाएं। वहीं संबंधित विभाग को यह जानकारी दें कि आपके कांटैक्ट में कौन-कौन लोग आए हैं ताकि उन लोगों का भी टेस्ट हो सके और इस कोविड-19 महामारी की चेन को हम तोड़ सकें। पार्षद ने बताया कि किसी को भी कोई परेशानी आती है तो प्रशासन द्वारा दिए गए नंबरों पर वह कॉल करके अपनी समस्या बता सकते हैं या फिर उन्हें कॉल कर सकते हैं। जो भी उनकी समस्या होगी वह उसे हल करवाने का प्रयास करेंगी। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान --------

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in