‘उधमपुर-पठानकोट डीएमयू सेवा जल्द वहाल किए जाए: सलाथिया‘

39udhampur-pathankot-dmu-service-to-be-canceled-soon-salathia39
39udhampur-pathankot-dmu-service-to-be-canceled-soon-salathia39

उधमपुर, 10 फरवरी (हि.स.)। उधमपुर-पठानकोट के बीच चलने वाली डीएमयू सेवा लगाए गए लाॅकडाउन के उपरांत अन्य सेवाओं की तरह इसे भी बंद कर दिया गया था। वहीं अनलाॅक की प्रक्रिया पिछले कुछ माह से प्रारंभ हो चुकी है तथा लगभग सभी प्रकार की सेवाओं को आहिस्ता-आहिस्ता बहाल कर दिया गया लेकिन डीएमयू सेवा को अभी तक वहाल नहीं किया गया, जिससे उधमपुर-जम्मू प्रतिदिन आने-जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इसको लेकर उनमें रेलवे प्रशासन के प्रति काफी रोष व्याप्त हो गया है। बाॅर एसोसिएशन उधमपुर के प्रधान जीडी सलाथिया ने रेलवे प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि रेलवे प्रशासन द्वारा अन्य राज्यों में तो लोकल ट्रेने चलाना शुरू कर दी हैं जबकि जम्मू कश्मीर के साथ भेदभाव क्यों ? उन्होंने कहा कि डीएमयू उधमपुर-जम्मू प्रतिदिन आने-जाने वाले लोगों के लिए एक लाइफ लाइन तरह काम करती है। क्योंकि उधमपुर से सैंकड़ों लोग जिनमें अधिकांश कर्मचारी व विद्यार्थी शामिल हैं प्रतिदिन आते-जाते हैं। इससे उनके समय में बचत होती है तथा दूसरा किराया भी कम लगता है। परंतु कोरोना महामारी के दौरान लाॅकडाउन लग जाने के कारण सभी प्रकार की गतिविधियों को बंद कर दिया गया था। इनमें रेल सेवाएं भी शामिल थी। वहीं अब सब कुछ अनलाॅक हो गया है, जहां तक कि रेल सेवाएं भी वहाल हो गई हैं लेकिन डीएमयू को अभी तक शुरू नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि डीएमयू सेवा के बंद हो जाने के कारण कर्मचारी, व विद्यार्थी वर्ग को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बस में जम्मू का किराया 80 रूपए प्रति सवारी है तथा वह समय भी काफी लगाती है, जिससे उनका सफर पूरा दिन आने-जाने में लग जाता है। उन्होंने रेलवे मंत्रालय व सांसद डाॅ.जितेंद्र सिंह से मांग की कि डीएमयू सेवा को पुनः प्रारंभ किया जाए ताकि कर्मचारी व विद्यार्थी वर्ग को पेश आ रही परेशानी से उन्हें निजात मिल सके। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान --------hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in