‘किश्तवाड़ की घटना को लेकर उधमपुर नगर परिषद सफाई कर्मचारी यूनियन नारेबाजी कर जताया विरोध‘

39udhampur-municipal-council-safai-karamcharis-union-protesting-about-kishtwar-incident39
39udhampur-municipal-council-safai-karamcharis-union-protesting-about-kishtwar-incident39

उधमपुर, 12 मई (हि.स.)। उधमपुर नगर परिषद सफाई कर्मचारी संघ ने उप प्रधान डैविड की अध्यक्षता में नगर परिषद कार्यालय के बाहर किश्तवाड घटना को लेकर नारेबाजी कर विरोध जताया। इस अवसर पर उन्होंने किश्तवाड़ में सफाई कर्मचारी से पुलिस द्वारा किए गए दुव्र्यव्हार की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि वहां एक सफाई कर्मचारी की पुलिस ने उस समय पिटाई कर दी जब वह अपनी डियूटी पर जा रहा था। जब उसने इसका विरोध किया, तो वहां पर डीएसपी वहां पर आ गए तथा उन्होंने उसके गाड़ी में डाला तथा और पिटाई की गई। जब इस बारे में डायरैक्टर लोकल वाडीज व जिलाधीश किश्तवाड़ से सम्पर्क किया गया तब उनके हस्तक्षेप से पुलिस अधिकरी के विरूद्ध कार्रवाई की गई तथा माफीनामा भी लिया गया। उन्होंने दोनों अधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृति न हो। वह भी उसी प्रकार कोरोना वारियर्स हैं जिस प्रकार पुलिस है। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ------

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in