39the-condition-of-the-streets-and-the-jam-in-the-city-became-a-matter-of-concern-shah39
39the-condition-of-the-streets-and-the-jam-in-the-city-became-a-matter-of-concern-shah39

‘शहर में गलियों की हालत व जाम की स्थित बनी चिंता का विषय: शाह‘

उधमपुर, 14 फरवरी(हि.स.)। गैर सरकारी संगठन ‘जियो और जीने दो‘ के प्रधान तारिक शाह और सदस्यों द्वारा अपने कार्यालय में एक बैठक उपरांत एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस अवसर पर प्रधान तारिक शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन द्वारा सर्वप्रथम दो वर्ष पूर्व आज ही के दिन पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए उनकी आत्मिक की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा और उनके परिवारजनों के लिए प्रार्थना की। वहीं इसके उपरांत संगठन के सदस्यों द्वारा एक बैठक की गई जिसमें शहर के कुछ खास विषयों पर चर्चा की, जिनको प्रशासन के संज्ञान में लाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज शहर की गलियों के साथ नालियों की भी बड़ी दुर्दशा है। शहर में कोई भी गली ऐसी नहीं है, जिसमंे गड्ढे नहीं हों। हर जगह से निकलना दूर्भर हो गया है। अंडर ग्राउंड सीवरेज प्रोजैक्ट के चलते गलियों की हालत और खराब हो चुकी है। रास्ते से गुजरने वाले तमाम लोगों जिनमें स्कूल जाने वाले बच्चे, बुजुर्ग और अन्य हों, सभी को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। लगातार दुर्घटनाएं होने का खतरा बना रहता है। उन्होंने तमाम वार्ड पार्षदों, डीडीसी, व जिला प्रशासन से अपील की कि इस समस्या पर गौर किया जाए। शहर में पार्किंग की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। शहर में पार्किंग की व्यवस्था की जाए, जिससे शहर में आ रही ट्रैफिक की समस्या को काफी हद तक दूर किया जा सकता है। आज गलियों में भी जाम की समस्या देखने को मिल रही है, जिससे लोगांे को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर तो उतना ही है परन्तु ट्रैफिक बढ़ने से जाम की स्थिति बनी रहती है। उन्होंने तमाम वार्ड पार्षदों से अपील की कि अब उनका लगभग दो वर्ष से ऊपर का कार्यकाल हो चुका है।शहर की व्यवस्था को दुरुस्त करने के कार्य पर जोर दिया जाना चाहिए। लोगांे को आ रही समस्यायों पर काम किया जाए ताकि लोगों की असुविधा दूर हो सके। इस अवसर पर संगठन के प्रधान तारिक शाह के सदस्य चन्द्र मोहिनी, एजाज, नीना कौल, विनोद खजूरिया, अली, पवन कुमार और अन्य बैठक मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान -------------hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in