39strictly-followed-on-the-first-day-of-weekend-lockdown39
39strictly-followed-on-the-first-day-of-weekend-lockdown39

‘वीकेंड लाॅकडाउन का पहले दिन सख्ती से कराया गया पालन‘

उधमपुर, 5 जून (हि.स.)। करीब एक सप्ताह तक जिला प्रशासन द्वारा कोरोना लाॅकडाउन से राहत देते हुए अलग-अलग गतिविधियों को खोलने की अनुमति दी थी, जिससे दुकानदारों ने भी राहत की सांस ली थी। वहीं शुक्रवार शाम से एक बार फिर से वीकेंड कोरोना लाॅकडाउन लगा दिया है जोकि सोमवार सुबह 7 बजे समाप्त होगा। इस दौरान केवल जरूरी गतिविधियों को ही इजाजत होगी। वहीं कोरोना लाॅकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए पुलिस, सीआरपीएफ के जवान व अधिकारियों विभिन्न स्थानों में तैनात थे जोकि बिना वजह घूम रहे लोगों को वापिस घरों में भेज रहे थे। इस दौरान पुलिस द्वारा पुलिस गाड़ी से लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही थी। वहीं शनिवार को कोरोना लाॅकडाउन को देखते हुए पहले दूध, फल, दुकानों को भी बंद रखने के आदेश थे परंतु अक्समात ही उन्हें तथा मांस की दुकानों को खोलनेे के आदेश दिए गए, जिससे फल, सब्जी व मांस की दुकानें भी खुली रही। परंतु ग्राहक कम ही बाहिर निकले। लोग अपने घरों में ही रहे। वहीं बैंक व कार्यालय खुले थे, वहां सामान्य रूप से कार्य चल रहा था। बस व मैटाडोर सेवा भी जारी रही परंतु उनमंे सवारी बहुत कम थी। इस कारण मैटाडोर भी बहुत कम संख्या में सड़कों पर उतरी। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान --------

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in