39social-servant-sukhdev-singh-provided-a-wheelchair-for-3-months-to-the-poor-family39
39social-servant-sukhdev-singh-provided-a-wheelchair-for-3-months-to-the-poor-family39

‘समाज सेवक सुखदेव सिंह ने गरीब परिवार को 3 माह का राशन एक ब्हीलचेयर कि प्रदान‘

उधमपुर, 18 जून (हि.स.)। हमेशा अपने सेवा कार्यों से जाने जाने वाले समाज सेवक सुखदेव सिंह एक बार फिर एक मसीहा बनकर गरीब परिवार की सहायता करने पहुंचे। उन्होंने तिरछी गंडाला गांव के रहने वाले बिहारी लाल, जिनका 2 माह पहले सड़क दुर्घटना में एक पैर कट गया था तथा दूसरा पहले ही टूट चुका है। जिस कारण उनके घर में कोई कमाई का साधन नहीं होने के कारण रोजी रोटी के लिए जूझना पड़ रहा था। उनको 3 माह का राशन उपलब्ध करवाया एवं एक ब्हीलचेयर प्रदान की। जिससे उनके परिवार ने समाज सेवक का शुक्रिया अदा किया। वहीं समाज सेवक सुखदेव सिंह ने बताया वह इस तरह के कार्य पहले ही करते आ रहे हैं तथा आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि उनका एक ही लक्ष्य है कि गरीबों की जितनी सेवा हो सकें करें। वहीं उन्होंने बिहारी लाल के पैर के ऑपरेशन के लिए भी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in