39shops-of-fruits-vegetables-milk-cloth-maniyari-readymade-auto-mobile-etc-opened-on-thursday39
39shops-of-fruits-vegetables-milk-cloth-maniyari-readymade-auto-mobile-etc-opened-on-thursday39

‘वीरवार को फल, सब्जी, दूध, कपड़ा, मनियारी, रेडीमेड, आटो मोबाइल आदि की दुकानें खुलीं‘

उधमपुर, 10 जून (हि.स.)। उधमपुर में लाॅकडाउन के उपरांत जारी किए गए रोस्टर के मुताबिक वीरवार को फल, सब्जी, दूध, कपड़ा, मनियारी, रेडीमेड, आटो मोबाइल आदि की दुकानें खुली रही जबकि अन्य शेष सभी प्रकार की दुकानें बंद रहीं। इससे बाजारों में चहल-पहल देखने को मिली। वहीं आज भी बसें सामान्य रूप से चल रही थीं जबकि मैटाडोर बहुत कम सड़कों पर देखी गई। कार्यालयों व बैंकोें मंे कामकाज सामान्य रूप से चलता रहा। विभिन्न चैक-चैराहांे पर पुलिस व केंद्रीय रिजर्ब पुलिस बल के जवान आने-जाने वालों से पूछ रहे थे तथा कोरोना नियमों का पालन करने को कह रहे थे। वहीं नगर के कई स्थानों पर सिविल डिफैंस के कार्यकर्ता भी खड़े थे जो लोगों को इस महामारी के प्रति जागरूक कर रहे थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ---------

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in