39shops-of-curry-utensils-vegetables-milk-medicines-photostat-stationery-bakery-etc-opened39
39shops-of-curry-utensils-vegetables-milk-medicines-photostat-stationery-bakery-etc-opened39

‘करियाना, बर्तन, सब्जी, दूध, दवाईयां, फोटोस्टेट, स्टेशनरी, बैकरी आदि की दुकानें खुलीं‘

उधमपुर, 16 जून (हि.स.)। जिला प्रशासन की ओर से जारी रोस्टर के अंतर्गत बुधवार को करियाना, बर्तन, सब्जी, दूध, दवाईयां, फोटोस्टेट, स्टेशनरी, बैकरी आदि की दुकानें सुबह 9 से सांय 5 बजे तक खुली रही। इस दौरान काफी संख्या में ग्राहक बाजारों में सामान लेने पहुंचे, जिससे दुकानदार भी प्रसन्न नजर आए। अधिकांश दुकानदार ग्राहकों को कोरोना महामारी के कारण दुकानों के अंदर घुसने की अनुमति नहीं दे रहे थे। ग्राहक दुकान के बाहिर खड़ा होकर अपनी आवश्यकता का सामान ले रहा था। नगर के मुख्य बाजारों में पुलिस व केंद्रीय रिजर्ब पुलिस बल के जवान तैनात थे, जो कहीं भी भीड़ एकत्रित नहीं होने दे रहे थे। आज बैंक व कार्यालयों में काम सामान्य ढंग से हो रहा था। वीरवार को कपड़े, जूते, रेडीमेड, दूध, सब्जी फल, दवाईयां, बेकरी आदि की दुकानें खुली रहेंगी। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ----------

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in