39shat-chandi-mahayagya-concludes-with-purnahuti39
39shat-chandi-mahayagya-concludes-with-purnahuti39

‘पूर्णाहुति के साथ शत चंडी महायज्ञ का हुआ समापन‘

कटडा, 21 अप्रैल (हि.स.)। मानवता के स्वास्थ्य, शांति, समृद्धि के लिए नवरात्रों के दौरान श्री माता वैष्णो देवी जी के तीर्थ स्थान पर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा आयोजित शतचंडी महायज्ञ बुधवार को रामनवमी के शुभ अवसर पर पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया। इस अवसर पर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार, श्राइन बोर्ड के अधिकारियों और स्टाफ के अलावा श्रद्धालुओं ने पूर्णाहुति में भाग लिया। वहीं पंडितों ने वैदिक मंत्रों के साथ शतचंडी महायज्ञ में आहुतियां डालीं। इस बार श्राइन बोर्ड की तरफ से शतचंडी महायज्ञ का प्रतिदिन इन नवरात्रों के दौरान सुबह 11ः30 बजे से दोपहर 1 बजे तक सीधा प्रसारण किया जाता रहा। गौर रहे कि श्राइन बोर्ड द्वारा नवरात्रों के दौरान तीर्थयात्रियों के लिए विस्तृत व्यवस्था करने के अलावा, पूर्व की तरह श्री माता वैष्णो देवी जी का भवन, अटका और इसके आसपास का क्षेत्र श्राइन की ओर जाने वाले ट्रैक और आसपास की इमारतों को देश और विदेश के विभिन्न हिस्सों से लाए गए विभिन्न किस्मों के अति सुंदर फूलों के साथ कलात्मक रूप से सजाया गया था। यहां यह भी उल्लेख करना उचित है कि हर दिन सुबह और शाम की आरती के दौरान मां वैष्णो देवी की पिंडी रूप के दर्शनों का श्रद्धा चैनल पर सीधा प्रसारण पिछले वर्ष के नवरात्रों से किया जा रहा है। वहीं तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए श्राइन बोर्ड द्वारा की गई अन्य व्यवस्थाओं में चैबीसों घंटे पानी और बिजली की आपूर्ति, स्वच्छता, बोर्ड के खानपान आउटलेट पर भोजन की उपलब्धता, कोविड-19 के एहतियाती उपाय, प्रोटोकॉल और दिशानिर्देशों का सख्ती पालन करने को सुनिश्चित करना आदि है, जिनके लिए तीर्थयात्रियों ने श्राइन बोर्ड द्वारा उनकी सुविधा के लिए की गई व्यवस्था की सराहना की। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in