39senior-congress-leader-sumit-magotra-visits-devika-ghat39
39senior-congress-leader-sumit-magotra-visits-devika-ghat39

‘कांग्रेस वरिष्ठ नेता सुमित मगोत्रा ने किया देविका घाट का दौरा‘

उधमपुर, 20 मई(हि.स.)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुमित मगोत्रा ने गत दिन देविका स्थित श्मशान घाट से अचानक आई बाढ़ में आधे जले शवों के बह जाने पर दुःख प्रकट किया। वहीं इसको लेकर वीरवार को उन्होंने देविका घाट का दौरा किया तथा मौके का जायजा लिया एवं जिला प्रशासन द्वारा इस घटना का कोई संज्ञान नहीं लेने तथा किसी अधिकारी के मौके पर नहीं आने पर रोष जताया। मगोत्रा का कहना था कि उधमपुर के इतिहास में पहली बार ऐसी घटना देखने को मिली है कि अचानक आई बाढ़ में अर्ध जले शव बह गए। उन्हांेने कहा कि बड़े दुःख के साथ यह कहना पड़ता है कि जिन परिवारों के सदस्यों की मृत्यु हुई थी एक तो उन पर पहले से पहाड़ टूटा होगा और उसके बाद हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक मृत शरीर का अंतिम संस्कार करके दो रोज के बाद उनकी अस्थियां उठाकर विसर्जित की जाती हैं ताकि मरने वाले की आत्मा को शांति मिल सके। लेकिन यह परिवार इस चीज से भी वंचित रह गए। उनका कहना था कि बारिश आना यह तो एक आपदा ही है इसमें किसी को दोष नहीं दे सकते, लेकिन उधमपुर में हर वर्ष लगातार कई दिनों तक बारिश होती है जिसके चलते नदी नाले उफान पर होते हैं तब भी देविका में ऐसा देखने को नहीं मिला लेकिन 1 घंटे की बारिश में इतना दर्दनाक हादसा क्यों हुआ। इसके लिए देविका प्रोजैक्ट की जवाबदेही बनती है। वह क्या काम कर रहे हैं ? कैसा काम कर रहे हैं ? उन पर कोई निगरानी नहीं है। देविका में सौंदर्यकरण पर जोर दिया जा रहा है लेकिन इससे जरूरी जो श्मशान घाट का निर्माण कार्य होना चाहिए था वह नहीं किया गया। उनका कहना था कि पिछले वर्ष भी बारिशों के चलते जो भी लोग संस्कार के लिए आते थे, उनको बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। इसको लेकर उन्हांेने प्रोजैक्ट वालों से बात कर उनसे मांग रखी थी कि पहले घाट का निर्माण कार्य करवाया जाए लेकिन उनका कहना था कि पहले हमने टाइलों का व कमरों का निर्माण कार्य करवाना है घाट का निर्माण कार्य आखिर में होगा। अगर समय रहते उन्होंने यह बात मानी होती तो शायद कल वाला हादसा ना होता। उन्होंने जिला मैजिस्ट्रेट जोकि जमीनी स्तर पर काम कर रही हैं से मांग की है कि वह देविका प्रोजैक्ट वालों से बात करके पहले श्मशान घाट का निर्माण कार्य करवाएं ताकि अगले महीने से बरसात के मौसम में ज्यादा बारिश के होने के कारण फिर से ऐसा हादसा ना हो। उन्हंे पूरा विश्वास है कि जिला मजिस्ट्रेट इसका संज्ञान लेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in