‘महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए देविका की सफाई करवाई जाए: बारिया‘

39seeing-mahashivratri-festival-devika-should-be-cleaned-baria39
39seeing-mahashivratri-festival-devika-should-be-cleaned-baria39

उधमपुर, 3 मार्च(हि.स.)। देविका सुधार समिति के प्रधान रामानंद बारिया ने कहा कि 11 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व है। इस बात को देखते हुए जिला प्रशासन व नगर परिषद को चाहिए कि वे देविका नदी की सफाई करवाएं ताकि शिवरात्रि पर्व पर लोग आराम से स्नान कर सकें। उन्होंने कहा कि लोग प्रातः 4 बजे ही देविका घाट पर स्नान करने के लिए पहुंचना प्रारंभ हो जाते हैं। इस बात को देखते हुए वहां पर सुरक्षा, बिजली के उचित प्रबंध किए जाएं ताकि लोगों को आने-जाने में मुश्किल का सामना ना करना पड़े। उन्होंने महिलाओं के लिए सुरक्षा करने के लिए महिला पुलिस लगाने की मांग की। वहीं रामानंद बारिया ने कहा कि नगर की यातायात समस्या गंभीर रूप धारण कर चुकी है, इसके लिए कोई उपाय नहीं किए जा रहे, जिससे लोगों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। इससे दुकानदार भी परेशान है। उनके व्यवसाय प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन व नगर परिषद से मांग की कि नगर में पार्किंग बनाई जाए ताकि गाडियां पार्किंग स्थल पर पार्क हो सकें और लोग आसानी से बाजारों में आकर सामान खरीद सकें। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ------------

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in