39raise-returned-to-the-markets-after-the-weekend-lockdown39
39raise-returned-to-the-markets-after-the-weekend-lockdown39

‘वीकेंड लाॅकडाउन के उपरांत बाजारों में लौटी रौनक‘

उधमपुर, 7 जून (हि.स.)। उधमपुर में 47 घंटे के वीकेंड लाॅकडाउन के उपरांत सोमवार को बाजार खुले, जिससे बाजारों में रौनक लौट आई। बाजारों में काफी चहल-पहल देखी गई। आज दूध, फल, दवाईयां, करियाना, बर्तन, इलैक्ट्रानिक, मोबाइल, हार्डवेयर, शराब, स्टेशनरी आदि की दुकानें खुली जबकि शेष सभी दुकानें बंद रही। इन दुकानों पर काफी संख्या में ग्राहक सामान खरीद रहे थे। इस दौरान कहीं पर सामाजिक दूरी दिखाई दे रहे रही थी तो कहीं बिल्कुल ही कम नजर आ रही थी। नगर में लोग मास्क लगाकर घूम रहे थे, इक्का-दुक्का ही बिना मास्क के थे। बसें व मैटाडोर भी चल रही थी परंतु कम मात्रा में सवारी कम होने के कारण अधिकांश मैटाडोंरे सड़कों पर नहीं उतरीं। बैंकों व कार्यालयों में कामकाज सामान्य ढंग से काम चल रहा था। शराब की दुकानों पर रही काफी भीड़ वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन नए रोस्टर में शराब की दुकानांे को सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को खुलने के नए आदेश आने पर आज विभिन्न शराब की दुकानों काफी लंबी-लंबी लाइनें देखी गईं। इस दौरान पुलिस के जवान लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करवाते नजर आए। दुकानदारों में जिला प्रशासन के प्रति गाइडलाइन पालन को रोष कई दुकानदारों ने गाइड़लाइन पालन को लेकर रोष जताया। उनका कहना था कि जब उनकी दुकानों पर ग्राहक आते हैं तो हम पूरी तरह से गाइड़लाइन का खुद भी पालन करते हैं तथा ग्राहकों से पालन करवाते हैं लेकिन दूसरी ओर शराब की दुकानों पर सब कुछ उल्टा देखने को मिल रहा है। वहां पर जो भीड़ शराब लेने के लिए उमड़ रही है जमकर गाइड़लाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। उनका कहना था कि जब कोई अन्य दुकानदार से गाइडलाइन को लेकर किसी प्रकार की त्रुटि हो जाए तो उसके खिलाफ जुर्माने आदि तथा अन्य कार्रवाई तक कर दी जाती है जबकि दूसरी ओर शराब बिक्री में उड़ाई जा रही धज्जियां को लेकर जिला प्रशासन की चुप्पी संदेह का कारण बनती जा रही है। उन्होंने जिला प्रशासन से सभी के लिए गाइड़लाइन को लेकर एक जैसी नीति अपनाने का आग्रह किया। नए रोस्टर में कुछ अन्य दुकानों को मिली खुलने की इजाजत वहीं दूसरी ओर गत देर रात्रि जारी हुए नए रोस्टर में अब मिठाई, सीएससी, आधार कार्ड कंेद्र, आटा चक्की, साइकिल रिपेयर, तथा सब्जी, फू्रट मंडी को अब पहले से जारी की गई समय सारिणी के अनुसार सभी दिन खुलने की इजाजत होगी। वहीं आटोमोबाइल, शो-रूम, मोबाइल रिपेयर, स्पोर्टस शाॅप, फोटोग्राफर, सोनार, कम्यूटर की दुकान, साॅ मिल, बाक्स मेकर तथा डिस्पोजल की दुकानों जिनको पहले केवल शुक्रवार को खुलने की इजाजत थी अब यह दुकानें सोमवार को भी खुल सकेंगी जबकि शराब की दुकानें सोमवार, बुधवार तथा शुक्रवार को खुला करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in