39raise-returned-to-the-markets-after-the-lockdown39
39raise-returned-to-the-markets-after-the-lockdown39

‘लाॅकडाउन के उपरांत बाजारों में लौटी रौनक‘

उधमपुर, 14 जून (हि.स.)। उधमपुर में वीकेंड लाॅकडाउन के उपरांत सोमवार को बाजार खुले, जिससे बाजारों में रौनक लौट आई। बाजारों में काफी चहल-पहल देखी गई। आज दूध, फल, दवाईयां, करियाना, बर्तन, इलैक्ट्रानिक, मोबाइल, हार्डवेयर, शराब, स्टेशनरी आदि की दुकानें खुली जबकि शेष सभी दुकानें बंद रही। इन दुकानों पर काफी संख्या में ग्राहक सामान खरीद रहे थे। इस दौरान कहीं पर सामाजिक दूरी दिखाई दे रहे रही थी तो कहीं बिल्कुल ही कम नजर आ रही थी। नगर में लोग मास्क लगाकर घूम रहे थे, इक्का-दुक्का ही बिना मास्क के थे। बसें व मैटाडोर भी आज काफी संख्या में सड़कों पर दौड़ती नजर आईं। बैंकों व कार्यालयों में कामकाज सामान्य ढंग से हुआ। वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन गत सप्ताह वाले रोस्टर को ही अभी जारी रखा है तथा उन्हीं दुकानों को खोलने की इजाजत थी जिनको दिन के हिसाब के हिसाब से खोलने के लिए कहा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ----------

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in