39online-competition-organized-by-government-college-of-education-jammu-on-39teaching-science-through-activity-method39
39online-competition-organized-by-government-college-of-education-jammu-on-39teaching-science-through-activity-method39

‘गवर्नमैंट काॅलेज आॅफ एजुकेशन जम्मू द्वारा ‘गतिविधि विधि द्वारा विज्ञान शिक्षण‘ पर आयोजित की आनलाइन प्रतियोगिता‘

किया उधमपुर, 9 जून (हि.स.)। गवर्नमैंट काॅलेज आॅफ एजुकेशन जम्मू द्वारा ‘गतिविधि विधि द्वारा विज्ञान शिक्षण‘ पर एक आॅनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विज्ञान के विभिन्न कौशल छात्र-शिक्षकों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन कर छात्रों को वैज्ञानिक अवधारणाओं को स्पष्ट करना था। इस अवसर पर बोलते हुए काॅलेज की प्राचार्य प्रोफैसर डाॅ.कुलविंद्र कौर ने छात्ऱों की बेहतर समझ के लिए सीखने की अवधारणा पर जोर दिया। अवधारणाओं और विज्ञान विषय को छात्रों के लिए अधिक रोचक बनाना, ऐसे आयोजन करके छात्र वैज्ञानिकों की रूचि बढ़ाना ताकि वह इससे अधिक रचनात्मक बन सकते हैं। वहीं बायो-साइंस क्लब की संयोजक डाॅ. ज्योति परिहार ने इस बात पर प्रकाश डाला कि समय की आवश्यकता केवल संचार के बजाय ज्ञान का निर्माण है। इस आयोजन में प्रथम और चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों भाग लिया। इस प्रतियोगिता में जज की भूमिका प्रो. नीलम धर, प्रो.राजिंद्र कौर और प्रो. शालिनी राणा ने निभाई। वहीं प्रतियोगिता में वीएड की चैथे सेमेस्टर की अदिति कल्हुरिया ने पहला स्थान हासिल किया। चैथे सेमेस्टर से ही बिदुशी शर्मा और ज्योति कटोच ने दूसरा स्थान सांझा किया जबकि चैथे सेमेस्टर की ही नेहा शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रथम सेमेस्टर से सबुरा मुश्ताक को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in