39nagar-parishad-deputy-pradhan-distributed-ayushman-card-in-ward-number-439
39nagar-parishad-deputy-pradhan-distributed-ayushman-card-in-ward-number-439

‘वार्ड नंबर-4 में नगरपरिषद उप प्रधान ने वितरित किए आयुष्मान कार्ड‘

उधमपुर, 31 मार्च(हि.स.)। वार्ड नंबर-4 में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नगर परिषद के उप प्रधान एवं सामाजिक कार्यकर्ता सरदार सुरेंद्र सिंह खालसा ने वार्ड नंबर-4 वासियों के आयुष्मान कार्ड वितरित किए। इस अवसर पर सरदार सुरेंद्र सिंह खालसा ने बताया कि आयुष्मान योजना का लाभ अपने वार्ड में सब तक पहुंचाने के लिए पिछले दिनों सभी का नाम कार्ड पंजीकरण करने हेतु एक कैम्प रामलीला मैदान, आदर्श काॅलोनी में लगाया गया था। वहीं उस पंजीकरण में जिन लोगों के नाम एपु्रव हो गए हैं उनके कार्ड आज वितरित किए गए हैं। खालसा ने बताया कि इस शिविर में करीब 650 लोगों ने अपने नाम पंजीकृत करवाए थे, जिसमें से 492 लोगों के नाम मंजूर हो गए हैं और 158 नाम बकाया सूचि में हैं जोकि जल्द ही मंजूर हो जाएंगे। वहीं उन्होंने कहा कि जो लोग किसी कारणवश से शिविर में नहीं आ पाए, जिनका सर्वें सूचि-2011 में नाम नहीं था या जिनके उगंलियों के निशान नहीं आए थे, उन सभी लोगों के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन 2 अप्रैल 2021 शुक्रवार को वेद मंदिर आदर्श काॅलोनी में किया जा रहा है। जिसमें आखों का स्कैन भी होगा। जिन लोगों का 2011 सर्वे में नाम नहीं था वो लोग अपने दस्ताबेज जिसमें परिवार के हैड का डोमिसाइल प्रमाणपत्र, आधार कार्ड और राशन कार्ड की कापी लेकर आएं और वह भी सभी व्यक्ति जिनका कार्ड बनना है उपस्थित रहें। उनका कहना था कि जिनका लिस्ट में नाम है परंतु घर का कोई व्यक्ति छूट गया है वह आधार कार्ड और राशन कार्ड लाएं। ताकि सबको इस योजना का लाभ मिल सके। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान -------

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in