39municipal-council-team-distributed-masks39
जम्मू-कश्मीर
‘नगरपरिषद की टीम ने वितरित किए मास्क‘
उधमपुर, 30 अप्रैल(हि.स.)। नगर परिषद की सीईओ व उनकी टीम द्वारा उधमपुर के चैक-चैराहों पर आ रहे लोगों को मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए। इस अवसर सीईओ ने कहा कि वगैर मास्क के घूम रहे लोगों को मास्क की अहमियत के बारे बताना था ताकि वह जब भी घर से बाहर निकलें तो मास्क पहनकर ही निकलें। उन्होंने सभी शहरवासियों से भी अपील की कि वह कोरोना के प्रकोप को देखते हुए गाइडलाइन का पालन करें तथा मास्क पहने, बार-बार साबून से हाथ धोएं तथा जब जरूरी हो तो ही घर से निकलें। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ------------