39members-of-senior-citizens-club-udhampur-set-first-dose-of-corona-vaccine39
39members-of-senior-citizens-club-udhampur-set-first-dose-of-corona-vaccine39

‘सीनियर सिटीजन्स क्लब ऊधमपुर के सदस्यों ने लगाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज‘

उधमपुर, 2 मार्च(हि.स.)। भारत सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकारी अस्पतालों में मुफ्त कोरोना टीकाकरण के तीसरे दौर की शुरुआत की गई है, जिसमें 60 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिक इसका लाभ उठा सकते हैं। ‘सीनियर सिटीजंस क्लब ‘पंजीकृत‘ ऊधमपुर ने सीए ओ उधमपुर डॉ. केसी डोगरा के साथ परामर्श उपरांत मंगलवार को क्लब की कार्यकारिणी निकाय, सलाहकार बोर्ड और अन्य सदस्यों एवं सह सदस्यों व अपने परिवार के सदस्यों सहित जिला अस्पताल उधमपुर में कोरोना टीकाकरण का पहला डोज लिया। क्लब के प्रधान महादीप सिंह जम्वाल ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा कि जब से पूरा संसार कोरोना की चपेट में आया हुया था, वरिष्ठ नागरिकों को अपने घरों के भीतर ही रहने के सख्त निर्देश थे, क्योंकि बीमारियों से लड़ने की प्रतिरक्षा इस जनसंख्या की श्रेणी में हमेशा कमजोर होती है। कोरोना टीकाकरण का डोज इस श्रेणी के लोगों को इस मानसिक पीड़ा से राहत देगा। क्लब ने सभी वरिष्ठ नागरिकों से अपील की कि वे अपने स्वयं के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आगे आएं। देश में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। इसके प्रति जम्वाल ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हमें पिछले समय के कटु अनुभव से सीखना चाहिए। मास्क, सैनिटाइजर आदि सरकार के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करना चाहिए और दूसरों को भी जागरूक करना चाहिए। क्लब ने भारत सरकार, चिकित्सा वैज्ञानिकों, जिला प्रशासन और विशेष रूप से स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया, जो समाज के सर्वोत्तम कारणों के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस अवसर पर क्लब के महासचिव राज गुरु, संयुक्त सचिव शाम लाल गुप्ता, प्रचार सचिव कुल्दीप कुमार, कोषाध्यक्ष मोहन सिंह, कुलदीप गुप्ता, मकबूल शाह, यशपाल शर्मा, सेवा सिंह मनकोटिया, पी.एल सूरी, दलबीर सिंह सलाहकार आदि विशेष तौर पर उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान --------

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in