39live-and-live-organization-runs-cleanliness-drive-in-rampb-quarter39
39live-and-live-organization-runs-cleanliness-drive-in-rampb-quarter39

‘जियो और जीने दो संस्था ने आरएंडबी क्वार्टर में चलाया स्वच्छता अभियान‘

16/05/2021 उधमपुर 16 मई (हि.स.)। गैर सरकारी संगठन ‘जियो और जीने दो‘ द्वारा आज राष्ट्रीय डेंगू प्रिवेंशन दिवस पर संगठन द्वारा आरएंडबी क्वार्टर कॉम्प्लेक्स में एक सफाई अभियान अयोजित किया, जिसमंे संगठन के तमाम कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और बंद हो चुकी नालियों की सफाई की। इस अवसर पर जानकारी देते हुए संगठन के प्रधान तारिक शाह ने बताया कि आज यह स्वच्छता अभियान तमाम लोगांे को यह संदेश देने के लिए चलाया गया कि स्वच्छता की कमी ही बीमारियों की मूलभूत वजह है। बात चाहे डेंगू की हो, मलेरिया या किसी भी और बीमारी की, सफाई रखने से काफी हद तक बीमारियों की रोकथाम की जा सकती है। वैसे ही वर्तमान में पूरा विश्व कोविड की माहामारी से एक जंग लड़ रहा है। ऐसे में हमारी पूरी कोशिश होनी चाहिए कि सफाई व्यवस्था बनाए रखकर कोविड के साथ कई अन्य बीमारियों से बचाव कार्य करें। उन्होंने जिला प्रशासन से अपील की कि आरएंडबी विभाग के रिहायशी क्वार्टर में चरमराई सफाई व्यवस्था की सुध ले। इस अवसर पर संगठन के प्रधान तारिक शाह के साथ सदस्य राजेश कुमार, नीना कौल, अली, उमा, आसिया सहित अन्य शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ---------

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in