39jio-aur-jeene-members-spread-awareness-about-corona-in-different-areas-of-the-city39
39jio-aur-jeene-members-spread-awareness-about-corona-in-different-areas-of-the-city39

‘जियो और जीने के सदस्यों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना के प्रति फैलाई जागरूकता‘

उधमपुर, 27 जून (हि.स.)। आज गैर सरकारी संगठन ‘जियो और जीने दो‘ के प्रधान तारिक शाह और सदस्यों द्वारा शहर के लोगों में कॉविड-19 के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से अभियान चलाया गया। इस अवसर पर जानकारी देते हुए संगठन के प्रधान तारिक शाह ने बताया कि यह बेहद खुशी की बात है कि ऊधमपुर में कोविड के मामले कम होने से शहर ग्रीन जोन में आ चुका है परंतु इसका मतलब यह कतई नहीं है कि हम जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस को बिलकुल छोड़ दें। किसी किस्म की लापरवाही बरतें और कोरोना को फिर न्यौता दें। उन्हांेने कहा कि जिला प्रशासन, डी.डी.सी और कोरोना वॉरियर्स के प्रयास काफी सराहनीय है जिनकी वजह से हम ग्रीन जोन में आ सके हैं। ऐसे में किसी भी किस्म की लापरवाही कोरोना की तीसरी लहर को न्यौता देना है। वायरस के नए डेल्टा वेरिएंट के मामले भी आ रहे हैं। किसी भी किस्म की लापरवाही उन तमाम लोगों के प्रयासों को विफल कर देगी। आज माननीय प्रधानमंत्री द्वारा ‘मन की बात‘ में भी लोगांे को संदेश दिया गया कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है बल्कि रूप बदल कर आ रहा है और एहतिहात बरतना बेहद जरूरी है। वहीं आज संगठन द्वारा शहर में लोगों को एहतियात बरतने के लिए जागरूक किया गया और गोल मार्किट, टाउन हॉल और कई अन्य शहर के कई इलाकों में मास्क वितरित किए गए। लोगो को सैनिटाइजर का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इसके साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जितना हो सके भीड़ का हिस्सा न बने, जिससे कोरोना के खिलाफ जंग में सफलता मिले। तमाम लोग अपना टीकाकरण करवाए परन्तु किसी भी सूरत में निर्देशों का पालन करना ना छोड़े। कोरोना के खिलाफ जंग जारी है और हमंे ठीक उसी तरह कोरोना को हराने का प्रयास करना है। इस अवसर पर संगठन के सदस्य राजेश कुमार, संतोष, पवन, आकिब अली और कई अन्य शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान -------

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in