39in-garhi-rss-has-done-havan-as-well-as-havan-kund-in-all-the-main-markets39
जम्मू-कश्मीर
‘गढ़ी में आरएसएस ने हवन करने के साथ-साथ हवन कुंड को सभी मुख्य बाजारों में घुमाया‘
उधमपुर, 24 मई (हि.स.)। कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए केंद्र व राज्य सरकारों के अलावा स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन जी जान से जुटे हुए हैं तथा हर प्रकार के कदम उठाए जा रहे है। वहीं दूसरी ओर अब इस महामारी को भगाने हेतु हवन यज्ञों का दौर भी शुरू हो गया है। ऐसा ही कुछ गढ़ी क्षेत्र में देखने को मिला। जहां पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ गढ़ी खंड द्वारा हवन का आयोजन किया गया। जिसके उपरांत मुख्य बाजारों में कुंड को ले जाया गया ताकि हवन के लाभदायक धुएं से वातारण को पवित्र किया जा सके। इस अवसर पर स्वयं सेवकों ने बताया कि इस हवन सामग्री के साथ औषद्यियों भी डाली गई ताकि औषद्यी वाला धुआं निकल सके जो जीवाणुओं को नष्ट कर सके। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान