39if-we-all-work-together-then-we-will-be-successful-in-ending-the-root-of-this-corona-epidemic-khajuria39
39if-we-all-work-together-then-we-will-be-successful-in-ending-the-root-of-this-corona-epidemic-khajuria39

‘हम सभी मिलकर काम करेंगे तो हम इस कोरोना महामारी को जड़ खत्म करने मंे कामयाब होंगे: खजुरिया‘

उधमपुर, 11 मई (हि.स.)। कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्र में स्थानीय जनता का भरपूर सहयोग किया था। वह चाहे राशन हो या जरूरत की दूसरी चीजें, कार्यकर्ताओं ने कहीं कोई कमी आने नहीं दी। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष पवन खजुरिया ने यह बातें भाजपा कार्यालय में पार्षदों तथा भाजपा पदाधिकारियों के साथ एक बैठक के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि आज की बैठक सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखते हुए अलग-अलग क्षेत्रों से आए पार्षदों तथा पदाधिकारियों से उनके क्षेत्र की ताजा जानकारी एवं उस क्षेत्र की जरूरतों पर उनसे जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि भारत में इस महामारी ने अब दोगुनी ताकत के साथ हमला बोला है लेकिन हमें भी प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए स्थानीय जनता के सहयोग के लिए दोगुने जोश के साथ काम करना होगा। उन्होंने कहा कि हम सभी मिलजुल कर अगर काम करेंगे तो तो अवश्य ही हम इसे जड़ से मिटाने में कामयाब होंगे। भाजपा जिला उपाध्यक्ष व पार्षद विकास शर्मा तथा उधमपुर के मण्डल अध्यक्ष विवेक गुप्ता ने भी इस अवसर पर अपने-अपने सुझाव रखे तथा अपने-अपने क्षेत्र की जरूरतों की जानकारी दी। बैठक में पार्षद राकेश खजुरिया, मण्डल उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता, कुलदीप, कन्नव शर्मा आदि भी शामिल हुए। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ---------

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in