39gnm-college-students-rally-to-celebrate-world-tb-day39
39gnm-college-students-rally-to-celebrate-world-tb-day39

‘विश्व टीबी दिवस के उपलक्ष्य पर जीएनएम काॅलेज के छात्रों ने निकाली रैली‘

उधमपुर, 24 मार्च (हि.स.)। देश के अन्य हिस्सों की तरह बुधवार को विश्व तपेदिक दिवस (टीबी) जिला मुख्यालय ऊधमपुर में भी मनाया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त अशोक कुमार मुख्य अतिथि थे, जबकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी उधमपुर डॉ. केसी डोगरा इस अवसर पर सम्मानित अतिथि थे। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. कवि राज शर्मा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया और जिले में क्षय रोग को खत्म करने के क्षेत्र में की गई उपलब्धि और कार्य के बारे में जानकारी दी। जीएनएम पैरामेडिकल कॉलेज के 60 छात्रों द्वारा जिला अस्पताल से एक रैली निकाली, जिसको एडीडीसी ऊधमपुर द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने अपने हाथों में बैनर और प्ले कार्ड ले रखे थे, जिन पर विभिन्न टीबी जागरूकता संदेशों को लिखा हुआ था। रैली मुखर्जी बाजार, रामनगर चैक से गुजरी और आखिरकार जिला मुख्यालय ऊधमपुर में समाप्त हुई। इस अवसर पर एक समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें गॉव के छात्रों द्वारा प्रस्तुत गीत, स्किट और विभिन्न अन्य सांस्कृतिक वस्तुओं के माध्यम से दर्शकों को टीबी जागरूकता दी गई। कॉलेज फॉर वुमेन उधमपुर द्वारा टीबी मुक्त दावा सर्वेक्षण के लिए उप राष्ट्रीय प्रमाणन पर एक वृत्तचित्र के साथ एनटीईपी प्रदर्शन संकेतक प्रस्तुत किए गए। एनटीईपी के कर्मचारी जिन्होंने उक्त सर्वेक्षण किया था को सरकार द्वारा जिला उधमपुर, रियासी सहित को कांस्य पदक मिला। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को तपेदिक के बारे में जागरूक करना और बीमारी को मिटाना है। उन्होंने समाज के साथ-साथ देश से भी इस बीमारी को खत्म करने के लिए लक्षणों, सावधानियों और उपचार के बारे में जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि समाज से इस बुराई को मिटाने के लिए एकजुट होकर काम करना समय की जरूरत है। कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ, मोहम्मद यासीन, डिप्टी सीएमओ डॉ. सिम्मी, जीएनएम कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. रेणु शर्मा, डीआईओ डॉ. चंद्र कांता, एमओ.टीसी डॉ. पंकज गुप्ता भी शामिल रहे। वहीं कार्यक्रम के अंत में डीटीओ द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in