39for-the-first-time-after-the-corona-lockdown-shops-like-clothes-money-readymade-tailors-shoes-auto-mobiles-etc-opened
39for-the-first-time-after-the-corona-lockdown-shops-like-clothes-money-readymade-tailors-shoes-auto-mobiles-etc-opened

‘कोरोना लाॅकडाउन के उपरांत पहली बार कपड़ा, मनियारी, रैडीमैैड, दर्जी, जूते, आटो मोबाइल आदि दुकानें खुलीं

उधमपुर, 1 जून (हि.स.)। गत तीन सप्ताह से जारी कोरोना लाॅकडाउन के उपरांत मंगलवार को पहली बार कपड़ा, मनियारी, रैडीमैैड, दर्जी, जूते, आटो मोबाइल आदि दुकानों को 9 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई। वहीं आज दूध, सब्जी, फल आदि की दुकानें भी खुली रहीं, इससे नगर मंे काफी संख्या में लोग खरीदारी करने निकले, जिससे दुकानदारों के चेहरे खिले हुए थे तथा उन्होंने राहत की सांस ली। वहीं दूसरी ओर नगर में पुलिस की गश्त होती जारी रही जो यह देख रहे थे कि कोरेाना नियमों का उल्लंघन तो नहीं हो रहा। बस व मैटाडोर सेवा बंद रही, क्योंकि उनको 50 प्रतिशत सवारी बिठाने का आदेश है। उनका कहना था कि डीजल की कीमत 100 के आसपास है, जिससे उनका खर्चा भी नहीं निकल पाता। वहीं कोरोना के मामलों में कमी आने से लोग भी राहत की सांस ले रहे हैं तथा उन्हें उम्मीद है कि यही स्थिति बनी रही तो लाॅकडाउन में अगले सप्ताह कुछ और छूट मिल सकती है। नगर में दोबारा कोरोना लाॅकडाउन की स्थिति न बने इसके लिए लोगों को खुद ही इसका जिम्मा उठाना पड़ेगा तथा उनको बाजारों में दी गई छूट के दौरान ज्यादा भीड़ नहीं करनी होगी तथा कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। अगर लोगों ने इसमें थोड़ी सी भी लापरवाही दिखाई तो यह सबके लिए भारी पड़ सकती है तथा उन्हें अपने घरों में दुबकने को मजबूर होना पड़ जाएगा। जो दुकानदार रहे गए हैं उनको भी मिले मौका जिला प्रशासन द्वारा जो रोस्टर जारी किया गया है उसमें अभी कुछ दुकानदारों को इसमें मौका नहीं दिया गया है। जिससे उनमें रोष है। उनका कहना था कि उनको भी दिन के हिसाब से मौका मिलना चाहिए ताकि वह भी कुछ कमा सकें तथा अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in