39fangyal-villagers-protested-demanding-change-of-transformer39
39fangyal-villagers-protested-demanding-change-of-transformer39

‘फंग्याल गांव वासियों ने ट्रांसफार्मर बदलने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन‘

उधमपुर, 10 जून (हि.स.)। फंग्याल गांव में ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण बिजली सप्लाई ठप्प पड़ी हुई है, जिस कारण स्थानीय लोगों को इस भीषण गर्मी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस समस्या को लेकर वीरवार को गांववासियों ने नायब सरपंच रामपाल की अध्यक्षता विद्युत विभाग के प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे नायब सरपंच रामपाल ने बताया कि उनको गांव लगाया गया ट्रांसफार्मर कम कैपेसिटी है जबकि उस पर अधिक लोड़ डाला गया है, जिस कारण जब भी लोड़ बढ़ता है तो वह खराब हो जाता है। रामपाल ने बताया कि जब यह ट्रांसफार्मर लगा था उस समय गांव में 50 घर थे लेकिन अब 150 घर हैं तथा उन सबका बोझ इसी ट्रांसफार्मर पर डाल दिया गया। जिस कारण बार-बार बिजली सप्लाई बंद हो जाती है। उन्हांेने बताया कि अब भी यही देखने को मिला। जैसे ही भीषण गर्मी का प्रकोप शुरू हुआ तो उस पर लोड़ बढ़ गया, जिससे वह खराब हो गया। वहीं आज इस खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदलवाने के लिए आए उच्च अधिकारी से मिलने आए थे लेकिन यहां पर कोई भी अधिकारी नहीं मिला। वहीं उनकी मुलाकात उस क्षेत्र के जूनियर इंजीनियर से हुई। उन्होंने उन्हें पूरी स्थिति से अवगत करवा दिया। वहीं जेई ने उन्हंे आश्वासन दिया है कि उनका ट्रांसफार्मर जल्दी बदल दिया जाएगा। उन्होंने मांग की कि यहां पर एक अन्य ट्रांसफर लगाया जाए या उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाया जाए ताकि यहां पर लोगों को बिजली कट का सामना ना करना पड़े। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in