39dose-given-to-314-beneficiaries-in-the-vaccination-program-organized-at-rotary-eye-and-ent-hospital39
39dose-given-to-314-beneficiaries-in-the-vaccination-program-organized-at-rotary-eye-and-ent-hospital39

‘रोटरी आई एंड ईएनटी अस्पताल में आयोजित वैक्सीनेशन कार्यक्रम में 314 लाभार्थियों को दी गई डोज‘

उधमपुर, 27 जून (हि.स.)। उधमपुर रोटरी आई एंड जनरल वैलफेयर फाउंडेशन‘ और ‘रोटरी क्लब उधमपुर‘ ने जिला स्वास्थ्य प्राधिकरण के सहयोग से केएलएसएम रोटरी आई एंड ईएनटी अस्पताल उधमपुर में मुफ्त कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया। जिसमें 18 प्लस आयु वर्ग के 260 लाभार्थियों को कोविशील्ड दवा का टीका लगाया गया। जबकि उसी शिविर में 45 प्लस आयु वर्ग के 54 लाभार्थियों को टीका लगाया गया। इस अवसर पर बताया गया कि रोटरी अस्तपला में 16 जून 2021 से शिविर प्रारंभ हुआ है,जिसमें 361 लाभार्थियों 18 प्लस आयु वर्ग को अभी तक टीका लगाया गया जबकि 45 से उपर आयु वर्ग के 110 लाभार्थियों को इसका लाभ मिला है। अब तक हमने 785 लाभार्थियों का निःशुल्क टीकाकरण किया है। वहीं डीआईओ डॉ. चंद्र कांता ने भी मौके पर जाकर शिविर स्थल का निरीक्षण किया। आरटीएन डी.एन शर्मा अध्यक्ष ने भी शिविर में सक्रिय रूप से भाग लिया। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान -----

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in