39dogra-swabhiman-dal-demonstrated-for-not-being-invited-to-the-all-party-meeting39
39dogra-swabhiman-dal-demonstrated-for-not-being-invited-to-the-all-party-meeting39

‘सर्वदलीय बैठक में नहीं बुलाने पर डोगरा स्वाभिमान दल ने किया प्रदर्शन‘

उधमपुर, 24 जून(हि.स.)। डोगरा स्वाभिमान दल के कार्यकर्ताओं ने उनकी पार्टी को सर्वदलीय बैठक में नहीं बुलाने को लेकर वीरवार को राष्ट्रीय राजमार्ग जिला प्रधान कंबोज की अध्यक्षता में भाजपा के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कंबोज का कहना था कि जो प्रधानमंत्री द्वारा सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है जिसमें 14 पार्टियों को न्यौता दिया गया है वह खाली एक दिखावा है, क्योंकि जो कश्मीर की पार्टियां अभी तक पंजीकृत नहीं हुई हैं उनको कैसे बुलावा दिया गया है। हमारी पार्टी और जम्मू के एकजुट पार्टी और कई पार्टियों जो रजिस्टर्ड हैं उनको बुलाया नहीं गया। यह एक सोची समझी चाल है। यह मोदी, अमित शाह और सबसे बड़ा जमूरा रविंद्र रैना जो कर रहे हैं यह बहुत ही गलत कर रहे हैं जो जम्मू की जनता बर्दास्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि हमारी एक ही मांग थी कि जम्मू को अलग राज्य का दर्जा दिया जाए। कंबोज ने कहा कि चैधरी लाल सिंह द्वारा कई बार इस मुद्दे को उठाया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कश्मीरी नेताओं के आगे घुटने टेक दिए हैं जो जम्मू की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जम्मू के हक में फैसला नहीं आता है तो यह धरने प्रदर्शन जारी रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ----------

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in