39dlsa-udhampur-organized-webinar-on-child-marriage-and-right-to-free-education39
39dlsa-udhampur-organized-webinar-on-child-marriage-and-right-to-free-education39

‘डी.एल.एस.ए उधमपुर ने बाल विवाह और मुफ्त शिक्षा के अधिकार‘ पर आयोजित किया वेबिनार‘

उधमपुर, 27 अप्रैल(हि.स.)। डिस्ट्रीक लीगल सर्बिसिस अथारिटी (डी.एल.एस.ए)उधमपुर ने मंगलवार को गूगल मीट के माध्यम से ‘बाल विवाह और बच्चों के निःशुल्क शिक्षा पाने के अधिकार‘ पर एक वेबिनार की मेजबानी की। जिला लीगल सर्बिसिस अथारिटी उधमपुर के चेयरमैन वाईपी बाॅर्नी के मार्गदर्शन में डीएलएसए की सचिव सब जज रजनी शर्मा ने वेबिनार का आयोजन किया। इस अवसर पर सब जज समृति शर्मा, चेयरमैन टीएलएससी रामनगर, मुंसिफ चिनैनी अमनदीप कौर चेयरमैन टीएलएससी चिनैनी, मुंसिफ मजालता प्रियंका महाजन अध्यक्ष टीएलएससी मजालता मौजूद रहे। वेबिनार का एजेंडा इस महामारी के दौरान किशोर सशक्तीकरण और बाल विवाह के मुद्दे पर सामना करने वाली प्रमुख चुनौतियों को संबोधित करना था। इस अवसर पर तालाबंदी के कारण, सरकार और जमीनी स्तर पर वास्तविकता से निपटने के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण हितधारकों को सामने लाने के प्रयासों को शामिल किया गया। इस अवसर पर बच्चों के निःशुल्क शिक्षा अधिकार पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष डीएलएसए उधमपुर यश पॉल बॉर्नी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, उधमपुर द्वारा स्वागत भाषण से की गई। जिसमें उन्होंने कहा कि बाल विवाह एक ऐसा खतरा है, जिस पर समाज के समर्थन के बिना अंकुश नहीं लगाया जा सकता है। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागियों को बाल विवाह के विभिन्न प्रावधानों से अवगत कराया है। नेशनल लॉ कॉलेज शिमला की लॉ की छात्रा अनिकता शर्मा ने समाज से ऐसे काले धब्बे को हटाने के लिए सामूहिक जागरूकता के लिए अनिवार्य मुफ्त शिक्षा पर बल दिया। वहीं अन्य वक्ताओं ने बाल विवाह और बाल विवाह निषेध अधिनियम 1929 के पीछे के कारणों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बाल विवाह अधिनियम 2006 के अनुसार, यदि विवाह 18 से 21 वर्ष से कम उम्र के लड़के और 18 वर्ष से कम उम्र की लड़की का विवाह करवाया जाता है, तो इस पर एक लाख रुपये के जुर्माने के साथ दो साल तक की कैद का प्रावधान है। वक्ताओं ने कहा कि 4 अगस्त 2009 को भारत की संसद द्वारा पारित किए गए अधिनियम से 6 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करने का प्रावधान है। वेबिनार में भाग लेने वाले वक्ता रिसोर्स पर्सन एडवोकेट संजीत कुमार पैनल वकील, बलवान सिंह पैनल वकील, एडवोकेट तान्या महाजन पैनल वकील, अंकिता शर्मा सैकेंड ईयर लॉ स्टूडेंट नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी शिमला, मलिका गौतम टीचर गवर्नमैंट हायर सेकेंडरी स्कूल चनुनता, रेखा ठाकुर कवयित्री, आर्यन शर्मा स्टूडेंट एनसीसी कैडेट एमएएम कॉलेजए जम्मू, पल्लवी राजपूत, पीएसआई पुलिस स्टेशन उधमपुर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाई स्कूल समरोली, रौन व गवर्नमैंट मिडिल स्कूल बिरनो के छात्र और स्टाफ ने भाग लिया। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in