39dlsa-organized-awareness-programs-at-various-anganwadi-centers-under-chinany-icds-project39
39dlsa-organized-awareness-programs-at-various-anganwadi-centers-under-chinany-icds-project39

‘डीएलएसए ने चिनैनी आईसीडीएस प्रोजैक्ट के अंतर्गत विभिन्न आंगनवाडी सैंटरों पर आयोजित किए जागरूकता कार्यक्रम‘

उधमपुर, 17 मार्च (हि.स.)। जिला लीगल सर्बिसिस अथारिटी(डी.एल.एस.ए) उधमपुर की सचिव सब जज संदीप कौर के दिशानिर्देश पर कानूनी विभाग के ‘असैस टू जस्टिस‘ कार्यक्रम के तहत आईसीडीएस प्रोजैक्ट चिनैनी क्षेत्र के आगंनवाडी सैंटर बसैन, घोरडी व सतैनी ‘वी‘ में अल्पसंख्यकों के अधिकार, कानून के समक्ष समानता, फारैस्ट राइट एक्ट से संबंधी विस्तृत कानूनी जानकारी दी गई। इन जागरूकता शिविरों में डालसा द्वारा गठित टीम में एडवोकेट संजीत बवोरिया मुख्य रिर्सोस पर्सन थे। इस मौके पर बसैन सैंटर की आंगनवाडी वर्कर अनीता देवी, घोरडी सैंटर की आगंनवाडी वर्कर निशा देवी व सतैनी वी आंगनवाडी वर्कर हेम राज मलिक ने इन शिविरों के आयोजन में सहयोग किया। इस अवसर पर डालसा के पीएलवी रचना शर्मा, नीता देवी, रंजनी शर्मा, स्थानीय सरपंच पुरूशोत्तम गुप्ता व भारी संख्या में स्थानीय महिलाएं व बच्चे मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in