39district-collector-visits-district-hospital-to-review-district-corona-arrangements39
39district-collector-visits-district-hospital-to-review-district-corona-arrangements39

‘जिलाधीश ने जिला अस्पताल का दौरा कर जिला कोरोना प्रबंधों का जायजा‘

उधमपुर, 5 मई (हि.स.)। उधमपुर की जिलाधीश इंदु कंवल चिब ने बुधवार को उधमपुर जिला अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वहां पर कोरोना महामारी के प्रबंधों का जायजा लिया। वहीं बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना के पाजिटिव केस जो ज्यादा आ रहे हैं उसका प्रमुख कारण प्रतिदिन दो हजार से ज्यादा लोगों की टैस्टिंग होना है। इससे यह लाभ हो रहा है कि कोरोना संक्रमित लोग टैस्टिंग के उपरांत एकांतबास में चले जाते हैं जिससे अन्य लोग बच रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने मैरिज हालों का भी निरीक्षण किया था। वहां पर भी नियमों का सही पालन हो रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह कोरोना नियमों का सही पालन करें जिससे इस महामारी पर विजय प्राप्त की जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान --------

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in