39despite-the-eid-holiday-on-the-sixth-day-of-the-lockdown-strict-adherence-to-the-guideline-was-done39
39despite-the-eid-holiday-on-the-sixth-day-of-the-lockdown-strict-adherence-to-the-guideline-was-done39

‘लाॅकडाउन के छठे दिन ईद का अवकाश होने के बावजूद भी सख्ती से गाइडलाइन का करवाया गया पालन‘

13/05/2021 उधमपुर, 13 मई (हि.स.)। जिले में जारी लाॅकडाउन का वीरवार को छठा दिन था। वहीं आज भी उधमपुर में सभी सब्जी,दूध, करियाना, मांस व दवाईयों की दुकानें खुली रही। दूध की दुकानें 10 बजे बंद कर दी गईं जबकि फल, सब्जी, करियाना की दुकानें 12 बजे बंद की गई। दवाईयों की दुकाने शाम 7 बजे बंद की गई। ईद का अवकाश होने के कारण आज बाजारों में रौनक बहुत कम थी। नगर के विभिन्न बाजारों में पुलिस व सीआरपीएफ के जवान मुस्तैदी से अपनी डियूटी को अंजाम दे रहे थे तथा हर आने-जाने वाले लोगों से पूछताश करते नजर आए। वहीं दूसरी ओर आज भी कई एटीएम पर बैंकों द्वारा नकदी नहीं डाले जाने के कारण लोगों को काफी परेशान होना पड़ा। उनको पैसों के लिए एक एटीएम से दूसरे एटीएम भटकना पड़ा। जिससे कई लोगों में निराशा भी देखने को मिली। कई लोगों का तो यहां तक कहना था कि अगर उन्हें उनके पैसे ही जरूरत से समय नहीं मिलेंगे तो बैंकों में पैसे जमा करवाने का क्या फायदा। बैंक केवल अपना ही फायदा न देखें वह उन लोगों का भी ख्याल रखें जो उनके कई वर्षों ग्राहक हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान --------

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in