39ddc-president-and-district-collector-reasi-invoked-saptashati-chandi-mahayagya39
39ddc-president-and-district-collector-reasi-invoked-saptashati-chandi-mahayagya39

‘सप्तशती चंडी महायज्ञ में डीडीसी अध्यक्ष एवं जिलायुक्त रियासी ने डाली आहुतियां‘

14/04/2021 उधमपुर/कटडा, 14 अप्रैल (हि.स.)। चैत्र नवरात्रों के उपलक्ष्य पर कटडा के मुख्य बस स्टैंड पर पर्यटक विभाग द्वारा विशेष सप्तचंडी महायज्ञ पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष पूजा के दूसरे दिन बुधवार को डीडीसी अद्यक्ष रियासी सर्ब सिंह नाग मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित रहे। जिनके द्वारा इस महायज्ञ में आहुतियां डालते हुए देश की खुशहाली की कामना की गई। वहीं इस दौरान जिला विकास आयुक्त रियासी अजय कुमार भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस संबंध में बात करते हुए नाग ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि जिले के पर्यटन उद्योग को बढ़ाबा दिया जाए। इसी कड़ी के तहत कटड़ा में चैत्रीय नवरात्र के दौरान पहली बार विशेष पूजा का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में भी प्रयास किया जाएगा कि कटड़ा के आसपास के स्थलांे को कैसे बढ़ाबा दिया जाए। इस पूजा अर्चना में प्रशासनिक अधिकारियों सहित कटडा के होटल एसोसिएशन के प्रधान राकेश वजीर, उप प्रधान विरेंद्र केसर, पार्षद राकेश रोशन, मंगल सिंह सहित कई वरिष्ठ नागरिक भी मौजूद रहे। गौर रहे कि यह पहली बार है कि चैत्र नवरात्रों के दौरान पर्यटक विभाग द्वारा कस्बे में ऐसी पूजा का आयोजन किया गया। पर्यटक विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस पूजा का आयोजन का मुख्य उद्देश्य कोरोना महामारी को खत्म करना व कटड़ा सहित आसपास पर्यटक स्थलांे की ओर अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करना है। कटड़ा में सप्तशती विशेष पूजा में भाग लेने के लिए पहुंचे जिला विकास आयुक्त रियासी अजय कुमार ने कहा कि ऐसे महायज्ञ में आहुतियां देने से कोरोना जैसी बीमारी का प्रकोप भी खत्म होगा, जिसके लिए नवरात्रि के उपलक्ष्य पर कटड़ा के मुख्य चैराहे सहित वैष्णो देवी भवन पर महायज्ञ का प्रतिदिन आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु यात्रा के दौरान केंद्र सरकार द्वारा जारी एसओपी का पूरी तरह से पालन करें। उन्होंने कहा कि ट्रेन से आने वाले हर यात्री की कोरोना जांच के बाद ही जिला प्रशासन द्वारा यात्रा की अनुमति दी जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in