39ddc-chairman-started-construction-of-new-bridge-with-duly-worshipped39
39ddc-chairman-started-construction-of-new-bridge-with-duly-worshipped39

‘डीडीसी चेयरमैन ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ नए पुल का निर्माण कार्य करवाया शुरू‘

उधमपुर/चिनैनी, 9 जून (हि.स.)। जिला उधमपुर की तहसील चिनैनी में स्थित तवी नदी पर बनाया जा रहा नया पुल का निर्माण कार्य बुधवार को डीडीसी चेयरमैन उषा देवी ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुरू करवाया। इस दौरान उनके साथ वीडीसी चेयरमैन प्रकाश चंद, सरपंच, पंच व चिनैनी नगर पालिका के प्रधान मानिक गुप्ता, पार्षद अमित अबरोल आदि मौजूद थे। इस अवसर पर डीडीसी चेयरमैन उषा देवी ने बताया कि इस पुल के बनने से कई गांवों को फायदा होगा। यह पुल 3 करोड़ रूपयों की लागत से तैयार होगा तथा इसका करीब 50 हजार जनता को फायदा होगा। उन्होंने बताया कि करीब 74 वर्षों से तवी नदी पर नया पुल बनाने की मांग की जा रही थी, क्योंकि तवी नदी पर जो लकड़ी का काफी पुराना पुल है उसकी काफी जर्जर हालत है। इस पुल से जब भी कोई वाहन गुजरता है तो यही डर बना रहता है कि कहीं कोई दुर्घटना न घट जाए। वहीं इस पुल को बीच-बीच में ठीक करने की खानापूर्ति कर दी जाती थी लेकिन करीब 74 वर्षों के उपरांत उनकी सुनवाई हुई तथा उपराज्यपाल मनोज सिन्हा तवी नदी पर नए पुल निर्माण करने के आदेश जारी कर दिए। जिससे गांववासियों व चिनैनी वासियों खुशी की लहर है। वहीं उन्होंने तवी नदी पर नए पुल को मंजूरी देने के लिए उपराज्यपाल का धन्यवाद किया। वहीं उन्होंने इस पुल के निर्माण में लगी कंपनी व ठेकेदार को मेटेरियल में किसी भी प्रकार कोताही न बरतने की सख्त हिदायत दी। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in