39dalsa-fogging-and-cleaning-campaign-in-court-complexes-in-collaboration-with-city-council39
39dalsa-fogging-and-cleaning-campaign-in-court-complexes-in-collaboration-with-city-council39

‘डालसा ने नगर परिषद के सहयोग से न्यायालय परिसर में फागिंग एवं सफाई अभियान‘

उधमपुर, 21 मई (हि.स.)। जिला कानून सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला न्यायालय परिसर में डालसा की सचिव व सब जज रजनी शर्मा द्वारा सफाई व फागिंग अभियान चलाया। इसका उद्घाटन जिला सैशन जज व चेयरमैन डालसा बाई.पी बाॅउर्नी ने किया। इस अवसर पर सभी कर्मचारियों, बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने भाग लिया। यह सफाई अभियान नगर परिषद के सहयोग से चलाया गया। इस अवसर पर डालसा सचिव सब जज रजनी शर्मा का कहना था कि हमें सिर्फ घरों को ही साफ नहीं रखना चाहिए, बल्कि आसपास का सारा वातावरण साफ रखना चाहिए, जिससे कई बीमारियों से बचाव हो सके। इस अवसर पर परिसर के सात न्यायालयों की फागिंग स्प्रे तथा सफाई की गई। इस अवसर सफाई कर्मचारियों को भोजन के पैकेट वितरित किए गए। इस सफाई अभियान में बार एसोसिएशन के प्रधान जेडी सलाथिया एडवोकेट, राजेश रीगड़ा एडवोकेट, सुरेंद्र खजुरिया एडवोकेट, दिनंकर गुप्ता,एडवोकेट संजीत बवोरिया एडवोकेट आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in