39crpf6-battalion-set-up-free-medical-camp-at-kundoriya-natali39
39crpf6-battalion-set-up-free-medical-camp-at-kundoriya-natali39

‘सी.आर.पी.एफ 6 बटालियन द्वारा कुन्दरोरियां, नताली मंे लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर‘

कटडा, 10 मार्च (हि.स.)। सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत जम्मू सैंक्टर के अंतर्गत 6 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा कुन्दरोरियां और नताली के ग्राम वासियों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन जिला रियासी के स्थानीय प्रशासन एवं सीएचसी कटडा के चिकित्सक, पैरामैडीकल स्टाफ के साथ मिलकर किया गया। इस अवसर पर महिलाओं की जांच के लिए डाॅ.अनिता रानी, सीएचसी कटडा के द्वारा अपनी सेवाएं दी गईं। कार्यक्रम की शुरूआत डाॅ.गोपाल दत्त, वीएमओ कटडा के द्वारा की गई। इस अवसर पर जितेंद्र कुमार गुप्ता कमाण्डैंट द्वारा बताया गया कि निःशुल्क चिक्त्सिा शिविर के द्वारा ना केवल चिकित्सकों के द्वारा ग्रामीणों का निःशुल्क चैकअप किया गया बल्कि साथ ही उन्हें मुफ्त दवाओं का भी वितरण किया गया। कमाण्डैंट ने यह भी बताया कि इस चिकित्सा शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों तक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना और ग्रामीणों में पुलिस बल/प्रशासन के प्रति विश्वास को बढ़ाना है। ग्रामीणों के द्वारा इस अवसर का ना केवल लाभ उठाया गया बल्कि उनके द्वारा 6 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वारा किए जा रहे इस प्रयासों को सराहा और प्रशंसा की गई। ग्रामीणों और स्थानीय प्रशासन के सहयोग की वजह से मुफ्त चिकित्सा शिविर काफी सफल रहा। इस अवसर पर नरेंद्र सारण द्वितीय कमान अधिकारी, बीएस रावत उप कमाण्डेंट, विजय सिंह सहायक कमाण्डैंट, जुगल किशोर सरपंच नताली, सोहन ंिसह ठाकुर समाज सेवक और भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ---------

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in