39crpf39s-187-battalion-organized-a-program-to-commemorate-shaurya-divas39
39crpf39s-187-battalion-organized-a-program-to-commemorate-shaurya-divas39

‘शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में सीआरपीएफ की 187 बटालियन ने आयोजित किया कार्यक्रम‘

उधमपुर, 9 अप्रैल(हि.स.)। बट्टल बालियां कैम्प उधमपुर में स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) की 187 बटालियन के मुख्यालय में शौर्य दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कमाण्डैंट राम बिलास गुप्ता द्धारा इस महान बल की महान गाथाओं का वर्णन किया। इस अवसर पर बताया कि आज ही के दिन वर्ष 1965 में पाकिस्तान की इन्फेंट्री ब्रिगेड ने के.रि.पु.बल की द्वितीय बटालियन के कम्पनियों की सरदार और टाक चैकियों पर आक्रमण कर दिया था, परंतु के.रि.पु.बल के वीर जवानों द्धारा दृढ़तापूर्वक हमले का सामना किया तथा पाकिस्तान को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया था। इन्हीं कार्यों की याद को ताजा रखने तथा इस उदाहरण का अनुसरण करने एवं बल के सदस्यों को प्रेरित करने के लिए प्रत्येक वर्ष 09 अप्रैल को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसके अतिरिक्त इस अवसर पर 20 जून 2009 को 02 बटालियन द्धारा दंतेवाडा जिले के लोंगपाल थाना क्षेत्र के जंगल में माओवादियों के विरूद्ध आपरेशन के दौरान माओवादियों से हुई मुठभेड़ में बल के 11 वीर जवान वीरता से लड़ते हुए कर्तव्य पथ पर वीरगति को प्राप्त हो गए थे, जिसमें बटालियन के नजदीकी गाँव रठियान ‘मनसौत‘ के वीर शहीद सिपाही गौरव कुमार महज 21 वर्ष की उम्र में वीरगति को प्राप्त हो गये थे, को भी याद किया गया। इस अवसर पर राम बिलास गुप्ता कमाण्डेन्ट, जसबीर सिंह द्वितीय कमान अधिकारी, सरोज सिहाग उप कमाण्डेन्ट एवं उपस्थित सभी अधीनस्थ अधीकारीगण ने उपस्थित शहीद सिपाही गौरव कुमार के माताजी श्रीमती र्दशना देवी एवं पिताजी श्री दत्ताराम जी को बुके एवं शाॅल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कमाण्डेन्ट द्वारा शहीद सिपाही के माता-पिता को हर सम्भव मदद/सहायता करने का आश्वासन दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in