39corona-lockdown-strictly-followed-on-sunday39
39corona-lockdown-strictly-followed-on-sunday39

‘रविवार को कोरोना लाॅकडाउन का सख्ती से करवाया गया पालन‘

उधमपुर, 23 मई (हि.स.)। लाॅकडाउन का रविवार को 16वें दिन था। वहीं आज भी प्रातः दूध, मांस की दुकानें 10 बजे तक खुली रहीं, जबकि दवाईयों की दुकानें 2 बजे तक खुली रहीं। शेष अन्य सभी व्यापरिक प्रतिष्ठान बंद रहे। रविवार को अवकाश दिवस होने के कारण सभी कार्यालय व बैंक बंद रहे। आज अवकाश का दिन होने के कारण सभी बाजार सुनसान दिखाई दे रहे थे। वहीं नगर के सभी प्रवेश द्वारों व बाजारों के विभिन्न मुख्य स्थानों पर पुलिस व केंद्रीय पुलिस बल के जवान तैनात थे, जो आने-जाने वालों से पूछताश कर रहे थे। लोग भी घरों से बाहिर निकलने को कतराते नजर आ रहे थे। बसें व मैटाडोरें नदारद रहीं। इक्का-दुक्का आटो वाला ही सड़क पर दिखाई दे रहा था। वहीं प्रदेश प्रशासन ने कोरोना लाॅकडाउन को और एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है। अब कोरोना लाॅकडाउन 31 मई तक जारी रहेगा। इस दौरान केवल जरूरी सेवाओं को अनुमति दी जाएगी। प्रदेश प्रशासन ने सभी से अपील की कि वह इस कोरोना महामारी को देखते हुए गाइडलाइन का पालन करें तथा घरों में रहें ताकि कोरोना महामारी की चेन टूट सके और प्रदेश वासियों को इस कोरोना महामारी से निजात मिल सके। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ---------

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in