39corona-curfew-strictly-enforced-by-administration39
39corona-curfew-strictly-enforced-by-administration39

‘कोरोना कफ्र्यू का प्रशासन द्वारा कराया गया सख्ती से पालन‘

उधमपुर, 30 अप्रैल(हि.स.)। गत रात्रि से शुरू हुआ कोरोना कफ्र्यू शुक्रवार को भी जारी रहा। वहीं इस दौरान आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर वाकी सब कुछ बंद रहा। इस दौरान बाजार पूरी तरह से सुनसान पड़े हुए थे तथा बाजारांे में स्थित चैक चैराहों पर केवल पुलिस के जवान, प्रशासनिक अधिकारी एवं सिविल डिफैंस के कार्यकर्ता ही नजर आए जोकि कोरोना कफ्र्यू का सख्ती से पालन करवाने में जुटे हुए थे। वहीं दूसरी ओर पुलिस कर्मियों को उच्च अधिकारियों से सख्त निर्देश दिए गए थे कि वह कोरोना कफ्र्यू का सख्ती से पालन करवायें ताकि बिना वजह लोग बाहर न निकले तथा इस कोरोना की चेन को तोड़ा सके। वहीं दूसरी ओर रामकुमार, काका राम, शाम लाल आदि का कहना था कि कोरोना कफ्र्यू का केवल मेन सड़क पर नहीं नहीं करवाया जाना चाहिए बल्कि इसको गलियों में भी सख्ती से पालन करवाया जाना चाहिए। उनका कहना था कि कोरोना कफ्र्यू का सीधा लाभ गलियों स्थित दुकानदार उठा रहे हैं तथा वह मनमर्जी के दाम लोगों से बसूल कर रहे हैं। उन्होंने जिलाधीश से आग्रह किया वह खुद इसका संज्ञान लें तथा ब्लैकमार्किटिंग करने वालों पर शिकंजा सकें। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान --------

Related Stories

No stories found.