'Car and bike rally taken out for Jan Jagran Abhiyan to make money collection maha campaign successful'
'Car and bike rally taken out for Jan Jagran Abhiyan to make money collection maha campaign successful'

‘धन संग्रह महा अभियान को सफल बनाने के लिए जन जागरण अभियान हेतु निकाली गई कार व बाइक रैली‘

उधमपुर/कटडा, 10 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या नगरी में बनने वाले भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर धन संग्रह महा अभियान को सफल बनाने के लिए जन जागरण अभियान कार तथा बाइक रैली निकालकर आयोजित किया गया ताकि प्रत्येक निवासी की इस भव्य मंदिर निर्माण में भागीदारी संभव हो सके। कार तथा बाइक रैली कटड़ा के रेलवे चैक से आरंभ हुई। यह रैली नगर के गांव चंबा से होते हुए भागता, पैंथल, ककरियाल आदि से होकर गांव सूल में संपन्न हुई। रैली में सैंकड़ों की संख्या में विभिन्न संगठनों के सदस्य तथा युवा मौजूद थे। रैली में शामिल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख के सह अभियान प्रमुख अजय शर्मा ने बताया कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य धन संग्रह अभियान शुरू करने से पहले लोगों को जागरूक करना है ताकि प्रत्येक निवासी अयोध्या नगरी में बनने वाले भव्य राम मंदिर निर्माण में अंशदान के तौर पर अपना सहयोग दे सके। आगामी 14 जनवरी यानी की मकर सक्रांति पर धन संग्रह अभियान शुरू होगा, जो आगामी 16 फरवरी यानी की बसंत पंचमी तक चलेगा। जिसको लेकर नगर स्तर जहां तक की गांव स्तर तथा मोहल्ला स्तर तक समितियों का गठन कर लिया गया है। इन कमेटियों में विभिन्न संगठनों के युवाए पुरुष तथा महिलाएं आदि शामिल हैं। जो घर-घर जाकर राम मंदिर निर्माण को लेकर धन संग्रह करेंगी। इस मौके पर अजय शर्मा ने कहा कि प्रभु राम देश की संस्कृति के साथ ही देश की आत्मा है। अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर देश की संस्कृति की धरोहर होगी। जो प्रत्येक भारतवासी की सहायता से राम मंदिर का निर्माण होगा। रैली में संैकड़ों की संख्या में युवाओं के साथ ही पुरुष आदि शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.