‘किताबों की दुकानों को सप्ताह में 3 दिन खोलने की इजाजत मिले: अरूण गुप्ता‘

39bookstores-get-permission-to-open-3-days-a-week-arun-gupta39
39bookstores-get-permission-to-open-3-days-a-week-arun-gupta39

उधमपुर, 14 मई (हि.स.)। उधमपुर बुक्स एसोसिएशन के प्रधान अरुण गुप्ता द्वारा एक प्रैस वार्ता की गई, जिसमें उन्होंने किताबों की दुकानों को भी सप्ताह में 3 दिन खोलने की इजाजत देने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस समय बच्चों की आनलाइन पढ़ाई चल रही है, जिस कारण बच्चों को किताबें, पैंसिल, पैन की आवश्यकता पड़ती है, मगर दुकानें बंद होने की वजह से वह दरबदर हो रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि उन्हें सप्ताह 3 दिन ही दुकानें खोलने की इजाजत दी जाए ताकि बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ---------

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in