39bhandara-to-be-held-at-sarada-mata-temple-on-march-739
39bhandara-to-be-held-at-sarada-mata-temple-on-march-739

‘7 मार्च को होगा शारदा माता मंदिर में मासिक भंडारा‘

उधमपुर, 5 मार्च (हि.स.)। जखैनी से करीब 2 किलोमीटर दूरी पर स्थित शारदा माता मंदिर में सुभाष लंगर कमेटी की तरफ से रविवार 7 मार्च को मासिक भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर हवन यज्ञ होगा तथा उसके उपरांत भंडारा आरंभ होगा। वहीं इसकी जानकारी देते हुए सुभाष नगर लंगर कमेटी के सदस्य मंगल चैधरी, रमेश कुमार, ज्ञानेश्वर शर्मा, अजय गुप्ता, रवि कुमार ने बताया कि शारदा माता मंदिर में हर माह उनकी कमेटी की तरफ से पहले रविवार को भंडारा आयोजित किया जाता है। उन्होंने बताया कि कोरोना कॉल शुरू होने के उपरांत भंडारे को स्थगित रखा गया था। वहीं अब वर्ष 2021 में जनवरी माह से दोबारा से भंडारा आरंभ कर दिया गया है। उन्होंने सभी शहर वासियों को कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए शारदा माता मंदिर आने तथा भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया है। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ----------

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in