39benefit-of-nmsa-scheme-increases-significantly-in-income-of-ritti39s-people-sharma39
जम्मू-कश्मीर
‘एनएमएसए के योजना का लाभ उठाने से रिट्टी के लोगों की आय में हुई काफी बृद्धि: शर्मा‘
उधमपुर, 9 फरवरी (हि.स.)। मुख्य कृषि अधिकारी सुभाष चंद्र शर्मा के प्रयासों से उधमपुर जिले के रिट्टी गांव के लोगों की आय में काफी बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। उन्होंने बताया कि एनएमएसए योजना के अंतर्गत लोगों को मवेशी खरीदने के लिए 50 प्रतिशत की सब्सिडी उपलब्ध कराई थी, जिससे वहां के गांव वासियों ने गाय, भैंस या भेड़ बकरियां आदि खरीदीं। इससे उनके आय में काफी वृद्धि देखने को मिली। गांव वासियों का कहना था कि इस योजना से आने वाले समय में उनकी आय दोगुनी होने की पूरी संभावना है। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान-hindusthansamachar.in