
उधमपुर, 28 मई (हि.स.)। आयूष विभाग द्वारा शुक्रवार को वार्ड नंबर-11 ओमाड़ा उधमपुर में एक शिविर लगाया गया, जिसमें डाॅ. विलाकशी तथा उनके साथ सुपरवाइजर शिव कुमार शर्मा, फार्मासिस्ट रोहित गुप्ता के अलावा नैशनल कांफ्रैंस के प्रांतीय सचिव विजय खजूरिया प्रमुख रूप मौजूद रहे। इस अवसर पर डाॅ. विलाकशी जंबाल ने वहां पर आए हुए लोगों को कोविड-19 के बारे में जागरूक किया और उन्हंे निःशुल्क दवाईयां वितरित कीं। इस मौके पर विजय खजूरिया ने कहा कि ओमाडा में जिस स्थान पर शिविर लगाया गया है वहां पर काफी संख्या में गरीब लोग रहते हैं जो मेहनत, मजदूरी करके अपनी जिदंगी बसर करते हैं। उन्होंने डाॅ. विलाकशी से निवेदन करते हुए कहा कि यहां पर दोबारा लगाकर जो लोग रह गए हैं उनको भी जागरूक करें और उन्हें भी दवाईयां आदि वितरित करें। इस महामारी में इन्हें मजदूरी भी नहीं मिल पा रही, जिससे इन्हें काफी दिक्कतें आ रही है। वहीं उन्हांेने रैडक्रास संस्था से भी आग्रह किया वह भी इनकी मदद करें। वहीं उन्होंने लोगों से मास्क पहनने तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने पर बल दिया। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान